Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फिल्मी अंदाज में कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, दो घायल

ByKumar Aditya

मई 29, 2025
Screenshot 2025 05 29 09 49 46 380 com.whatsapp edit

भागलपुर | 29 मई 2025: बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी कोठी के पास मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। करीब 20 मिनट तक सड़क पर “फिल्मी स्टाइल” में हिंसा चलती रही, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बड़ी खंजरपुर निवासी बिट्टू कुमार जब कोचिंग की ओर आ रहा था, तभी सुनियोजित तरीके से एक छात्र गुट ने टारगेट फिजिकल एकेडमी के पास उस पर हमला कर दिया। बिट्टू को लात-घूंसे और डंडों से पीटा गया, और हमलावर उसके घायल होने के बाद कोचिंग कैंपस में छिप गए।

कुछ देर बाद विरोधी गुट से जुड़ा छात्र राहुल कोचिंग कैंपस में दाखिल हुआ और वहां मौजूद छात्रों से उसकी झड़प और मारपीट हो गई। इस हमले में राहुल भी गंभीर रूप से घायल हुआ।

दोनों घायल, एक की हालत नाजुक

घायल बिट्टू को परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं राहुल को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

झगड़े के पीछे “प्रेम प्रसंग”?

घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा त्रिकोणीय विवाद की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस पर स्पष्ट रूप से बयान नहीं दिया है।

कोचिंग प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

कोचिंग संस्थान के संचालक मंदीप राज ने बताया कि दोनों छात्र उनके संस्थान में पढ़ते हैं, लेकिन विवाद का कारण उन्हें भी नहीं मालूम है। हालांकि, कोचिंग परिसर में हिंसा की घटना के बाद प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं

पुलिस कर रही है जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है। बरारी थाना के एसआई ने बताया कि झगड़े का कारण पता करने के लिए छानबीन जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *