Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दो बच्चों को पोल से बांधकर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 9, 2024
Crime news Murder 5

लौरिया (पश्चिम चंपारण)। लौरिया में दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो लौरिया के चनपटिया रोड का छह अक्टूबर का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग चोरी के आरोप में दोनों बच्चों की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। पिटाई से जख्मी बच्चों को लौरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की शिकायत पर तीन नामजद समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में दो बच्चों का हाथ-पैर बंधा हुआ है। उसे पोल में बांध कर डंडे से कुछ लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।