20250704 085838
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नैनीताल।उत्तराखंड के भीमताल स्थित मूसाताल झील में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के दो जवानों (एयरमैन) की डूबने से मौत हो गई। मृतक जवानों में एक बिहार के मुजफ्फरपुर और दूसरा छत्तीसगढ़ का निवासी था। दोनों की उम्र 22 और 23 वर्ष थी।

पुलिस के अनुसार, ये चारों जवान पठानकोट (पंजाब) एयरफोर्स यूनिट में तैनात थे और अपनी चार महिला मित्रों के साथ निजी यात्रा पर नैनीताल घूमने आए थे।

तैरते समय हुआ हादसा
गुरुवार को सभी अलचौना ग्राम पंचायत के बेलवाल गांव स्थित मूसाताल झील पर पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ निवासी प्रिंस राज यादव (23 वर्ष), पुत्र ललित यादव, तैरने के लिए झील में उतरे। झील की गहराई और फिसलन के कारण वह संतुलन खो बैठे और डूबने लगे।

उन्हें बचाने के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत घनियारी गांव निवासी साहिल कुमार (22 वर्ष), पुत्र मुन्ना कुमार ने तुरंत पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहराई में फंसकर डूब गए।

स्थानीय लोगों ने दी मदद, लेकिन देर हो चुकी थी
घटना के बाद दोनों के साथ मौजूद जवान और युवतियां शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव प्रयास किया, साथ ही पुलिस को सूचना दी।

सीओ प्रमोद साह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को झील से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।

साथ में मौजूद अन्य लोग
मृतकों के साथ मौजूद अन्य दो जवानों की पहचान सौरभ नयाल (25 वर्ष), निवासी बडोदरा और विजेंद्र सिंह (25 वर्ष), निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। वहीं साथ आईं चार युवतियां गुजरात की रहने वाली हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।