
देवघर/भागलपुर।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत इस वर्ष अगले शुक्रवार, 11 जुलाई से हो रही है। एक महीने तक चलने वाला यह धार्मिक आयोजन 9 अगस्त को समाप्त होगा। मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं उद्घाटन समारोह को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उद्घाटन कराने की योजना है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव से अंतिम सहमति नहीं मिल सकी है। दोनों उप मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, से भी आग्रह किया गया है, हालांकि तीनों महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रियों की ओर से सहमति फिलहाल लंबित है।
सम्राट चौधरी की उपस्थिति लगभग तय
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के श्रावणी मेले के उद्घाटन में आने की पूरी संभावना है। इसकी एक अहम वजह यह भी है कि सम्राट चौधरी का गृह प्रखंड तारापुर है और यहीं से होकर लाखों कांवरिये कच्ची कांवरिया पथ से गुजरते हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी को लगभग तय माना जा रहा है।
यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन में शामिल नहीं होते हैं, तो उद्घाटन की औपचारिकता उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा की जाएगी।
जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा
श्रावणी मेला को लेकर देवघर और सुल्तानगंज में प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में काम तेज कर दिया है। स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, मार्गों की मरम्मत और कंट्रोल रूम की स्थापना जैसे कार्य तेजी से हो रहे हैं।