
नवगछिया (इस्माईलपुर)।इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में बगुला (व्हाइट हेरोन) पक्षियों की निर्दय हत्या का मामला सामने आया है। वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी संस्था के स्वयंसेवक ‘गंगा प्रहरी’ की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 से 25 मृत बगुला पक्षियों को जब्त कर एक युवक को हिरासत में ले लिया गया।
गुलेल और तीर-धनुष से की गई हत्या
स्थानीय लोगों के अनुसार, बगुला पक्षियों को गुलेल और तीर-धनुष से मारकर ले जाया जा रहा था। आरोप है कि खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार निवासी एक युवक लगातार दियारा क्षेत्र में आकर बगुला पक्षियों का शिकार कर रहा था।
स्थानीय गंगा प्रहरी की सतर्कता से हुई कार्रवाई
इस घटना की जानकारी मिलते ही ‘गंगा प्रहरी’ राहुल कुमार ने तुरंत नवगछिया वन विभाग और भागलपुर कार्यालय को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी अमन कुमार राज मौके पर पहुंचे और सभी मृत पक्षियों को जब्त करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया।
प्राथमिकी की तैयारी
वन विभाग की टीम युवक को लेकर नवगछिया कार्यालय पहुंची, जहां से मामले की सूचना वरिष्ठ वन पदाधिकारियों को दी गई। उनके निर्देश पर रेंज ऑफिसर द्वारा देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
स्थानीय स्तर पर चिंता बढ़ी
दियारा क्षेत्र में इस प्रकार से खुलेआम वन्य पक्षियों के शिकार की घटना ने स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों और संरक्षण कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।