होली को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है। लोगों को आरक्षित टिकट मिल नहीं पा रहा है। दूसरी तरफ होली में संभावित भीड़ को देखते हुए होल्डिंग एरिया को भी दुरुस्त करने का काम लगातार किया जा रहा है। भागलपुर स्टेशन पर दो हजार फीट में होल्डिंग एरिया पूर्व में ही बना दिया गया है। भीड़ नियंत्रण को लेकर कई चरण में योजना तैयार कर ली गई है।
मालदा रेलमंडल के अधिकारियों ने डीआरएम की अध्यक्षता में एक विशेष रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा है। इसमें दो दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई है। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए मालदा रेल मंडल के डीआरएम को कई ट्रेन के परिचालन की अनुमति दे दी है। परिवार संग होली मनाने के लिए आने वाले प्रवासियों के सामने घर लौटने की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। त्योहारों को लेकर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। दिल्ली, राजस्थान, गुजरात व हावड़ा जैसी जगहों पर रहने वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि होली के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
मालदा टाउन- दिल्ली
03413 मालदा टाउन- दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 15 और 16 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 0700 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 1035 बजे दिल्ली पहुंचेगी और 03414 दिल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल दिनांक 16 और 19 मार्च को दिल्ली से दोपहर 1335 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 1730 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मालदा – आनंद विहार
03435 मालदा टाउन- आनंद विहार होली स्पेशल 17 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 0930 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1330 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03436 आनंद विहार – मालदा टाउन होली स्पेशल 18 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 1545 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2330 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 19 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मालदा टाउन- पुणे
03425 मालदा टाउन- पुणे होली स्पेशल 21 मार्च को मालदा टाउन से शाम 1730 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 1135 बजे पुणे पहुंचेगी और 03426 पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल दिनांक 23 मार्च को पुणे से रात 22 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 1630 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
मालदा टाउन-उधना
03417 मालदा टाउन-उधना होली स्पेशल 16 और 22 मार्च को मालदा टाउन से दोपहर 1220 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 0045 बजे उधना पहुंचेगी और 03418 उधना- मालदा टाउन होली स्पेशल दिनांक 18 और 24 मार्च को उधना से 1230 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 0255 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को हर सुविधा मिलेगी।