
भागलपुर। सोमवार सुबह विक्रमशिला पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय भीम पासवान की मौत हो गई। वह भागलपुर के छोटी परबत्ता इलाके के रहने वाले थे और स्कूटी से काम पर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के भांजे सुनील कुमार पासवान ने बताया कि भीम पासवान हलवाई का काम करते थे और अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असमय मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है।
परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और हादसे की जांच कर दोषी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।