WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3399

बिहार के मधुबनी जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रैक्टर पलटकर खाई में गिर गया, जिससे पास से गुजर रहे दो लोगों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखर के पास की है। मृतकों की पहचान रहिका थाना के लखसारि गांव के रहने वाले मो. आलम (45) और उनके पोते शकीर (10) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मो.रजी अहमद अपने घर के समीप ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहा था तभी अचानक सड़क धंस गई, जिससे ट्रैक्टर तालाब में पलट गया। इसी दौरान पास से गुजर रहे दादा-पोता की ट्रैक्टर के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

परिजनों में मची चीख-पुकार

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें