IMG 20250515 WA0029
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना | आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग (DoT), बिहार एलएसए द्वारा 14 मई 2025 को सारण जिले के सोनपुर में एक विस्तृत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस अभ्यास का आयोजन अतिरिक्त महानिदेशक एवं उप महानिदेशक (तकनीकी), बिहार एलएसए के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ व भूकंप की परिस्थितियों में दूरसंचार नेटवर्क की तत्परता और कार्य-क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

दूरसंचार कंपनियों और आपदा एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी

मॉक ड्रिल में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और इंडस टावर्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ और राज्य आपात संचालन केंद्र (SEOC) के अधिकारी भी अभ्यास में शामिल हुए।

ड्रिल के दौरान विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय, संचार नेटवर्क की बहाली, और आपातकालीन प्रतिक्रिया की दक्षता को परखा गया।

अधिकारियों की उपस्थिति और तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन

मॉक ड्रिल की निगरानी श्री विनोद शर्मा (आईटीएस), निदेशक, श्री एम. ए. हक (आईटीएस), सहायक महानिदेशक, और श्री आलोक कुमार, सहायक निदेशक द्वारा की गई। जिला प्रशासन की ओर से सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (ADMO), सारण, तथा एनडीआरएफ की ओर से एस.आई. श्री शंभू सिंह उपस्थित रहे।

विशेष रूप से, इस अभ्यास में एक सेल ऑन व्हील्स (CoW) यूनिट की भी तैनाती की गई, जो आपदा के समय संचार नेटवर्क की त्वरित पुनःस्थापना की क्षमता को दर्शाती है।

यह मॉक ड्रिल दूरसंचार विभाग, बिहार एलएसए का एक समन्वित और रणनीतिक प्रयास था, जो यह स्पष्ट करता है कि आपदा की घड़ी में संचार सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी हितधारक पूरी तरह प्रशिक्षित और कटिबद्ध हैं।