पटना, 23 जून 2025।सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय संकलन प्रभाग), पटना द्वारा एनएसएस (NSS) 80वें दौर के लिए तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होटल AVR, बेली रोड, पटना में किया गया। इस शिविर का आयोजन 23 जून से 25 जून 2025 तक किया जा रहा है।
इस बार के एनएसएस सर्वेक्षण का मुख्य फोकस “घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (Domestic Tourism Expenditure Survey – DTES)” और “राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण (National Household Tourism Survey – NHTS)” पर है। यह सर्वेक्षण जुलाई 2025 से जून 2026 तक संचालित किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र: पर्यटन क्षेत्र के महत्व पर ज़ोर
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री रोशन लाल साहू द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि—
“पर्यटन क्षेत्र स्वयं में एक उद्योग भले न हो, लेकिन यह देश की अर्थव्यवस्था और नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करता है। इस सर्वेक्षण से आम नागरिकों द्वारा की जाने वाली यात्राओं, उनके खर्च और उससे जुड़ी सेवाओं जैसे होटल, परिवहन एवं स्थानीय रोजगार पर मूल्यवान आंकड़े प्राप्त होंगे।”
श्री साहू ने जोर देकर कहा कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़े सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नीतिगत निर्णयों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
तकनीकी जानकारी एवं कार्यशालाएं
प्रशिक्षण सत्रों में उप निदेशक श्री परिमल ने सर्वेक्षण की प्रासंगिकता, उद्देश्य, तकनीकी पहलुओं और डाटा संग्रह की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रश्नावली की संरचना, गुणवत्ता नियंत्रण तकनीकें और डेटा की सटीकता बनाए रखने के उपायों से अवगत कराया।
बिहार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्री संजय कुमार सिंह एवं उप निदेशक श्रीमती सरिता कुमारी ने भी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर विषय की महत्ता को रेखांकित किया।
सहायक निदेशक श्री अभिषेक गौरव द्वारा सभी प्रतिभागियों – वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (व. सां. अधि.) एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (क. सां. अधि.) – को सर्वेक्षण संचालन से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया।
विशेषज्ञ योगदान एवं सहभागी अधिकारी
प्रशिक्षण के तकनीकी सत्रों को श्री देवेन्द्र कुमार, श्री रश्मि रंजन, श्री धीरेन्द्र नाथ प्रसाद, श्री रौशन कुमार, श्री पवन कुमार और श्री चंदन कुमार (सभी व. सां. अधि.) द्वारा संचालित किया गया।
श्रीमती प्रियंका कुमारी (व. सां. अधि.) ने शिविर का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। वहीं, समापन सत्र में श्री सुधीर कुमार झा (व. सां. अधि.) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी श्री राजीव कुमार झा और गया कार्यालय के प्रभारी श्री टेक नारायण प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री अमिताभ कुमार पाठक, श्री कमलेश प्रधान, श्री सुशील कुमार सिंह, श्री कमलेश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजूषा कुमारी, श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनिता कुमारी, श्री उमेश प्रसाद, श्री सोमेन्द्र कुमार, श्री आलोक कुमार पाण्डेय, श्री अमित कुमार और श्री रवि कुमार ने शिविर के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।