पटना। राजधानी पटना में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर शहर में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है। इन मामलों की पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) और दो निजी लैबों में हुई जांच के आधार पर की गई है। सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
संक्रमितों में कंकड़बाग, अगमकुआं और आरपीएस मोड़ के निवासी
पटना के जिन इलाकों से मरीज सामने आए हैं, उनमें कंकड़बाग, अगमकुआं और आरपीएस मोड़ प्रमुख हैं। बाकी मरीज शहर के अन्य क्षेत्रों से हैं। एनएमसीएच में शुक्रवार को कुल 26 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें से तीन संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में एक नेत्र विभाग, एक सर्जरी विभाग और एक मेडिसिन विभाग में इलाज कराने आए थे।
एक सप्ताह में 17 मरीजों में कोरोना की पुष्टि
बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह में पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस और निजी अस्पतालों व लैबों में 80 से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है। इनमें से 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट मोड में आ गया है।
अस्पतालों में बढ़ेगी जांच की रफ्तार
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि एनएमसीएच में पहले से ही जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा अब पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एनएनजेपी हड्डी अस्पताल और जिले के सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों को कोरोना जांच किट मुहैया कराई जा रही है। इन संस्थानों में सोमवार से जांच शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सतर्कता और सावधानी जरूरी
राजधानी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है।