शाहकुंड (भागलपुर)। थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बीते शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अनुग्रह नारायण ठाकुर के घर से अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे।
घर लौटते ही दिखा बर्बादी का मंजर
परिवार के सदस्य जब शुक्रवार को घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी और लॉकर से जेवरात और नकदी गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी शाहकुंड थाना को दी।
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी और डॉग स्क्वॉड की मदद
थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोजी कुत्ते की मदद से जांच शुरू की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से दहशत
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक साल में इस इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में चोर पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस को शक है कि इन घटनाओं के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है, जो इलाके में सक्रिय है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।