
भागलपुर। बिहार के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार पांडे अब जनसेवा के एक नए पड़ाव की ओर बढ़ते हुए राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. पांडे ने वर्ष 2017 से अब तक 70 हजार से अधिक मरीजों की आंखों की रोशनी लौटाकर एक मिसाल कायम की है। अब वे जनसुराज अभियान के अंतर्गत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।
डॉ. पांडे ने कहा कि उन्होंने अब तक मरीजों की सेवा की है, अब समय आ गया है जनता की सेवा करने का। उन्होंने भागलपुर की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह शहर केवल नाम का ‘स्मार्ट सिटी‘ रह गया है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
उनका स्पष्ट कहना है कि अगर जनसुराज की सरकार बनती है तो सबसे पहले पलायन पर रोक लगाई जाएगी, ताकि भागलपुर के युवा, किसान और मजदूर यहीं सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।
डॉ. पांडे ने यह भी कहा कि अब तक उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में रोशनी दी है, लेकिन अब वे उपर तक आवाज़ उठाकर बदलाव की मशाल जलाना चाहते हैं। उनके अनुसार, सियासत में आने का उद्देश्य सत्ता नहीं बल्कि सेवा है। उनका सपना है कि भागलपुर एक ऐसा मॉडल शहर बने जहां हर तबके की आवाज़ सुनी जाए और प्रत्येक व्यक्ति को न्याय व सुविधा मिले।
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की सोच और नीति से प्रभावित होकर डॉ. पांडे अब गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और एक जनाधारित बदलाव की शुरुआत करेंगे।