Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 4056

भागलपुर, 5 मई 2025:

बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है, और वजह हैं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित गोपाल मंडल ने अब यादव जाति को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में आलोचना शुरू हो गई है।

व्यापारी हत्याकांड में दिया विवादित बयान

दरअसल, भागलपुर जिले के नवगछिया में एक दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे गोपाल मंडल ने इस हत्या का आरोप स्थानीय प्रभावशाली शख्स डब्लू यादव पर लगाया और फिर बयान देते हुए पूरी यादव जाति को ही ‘ढीठ’ करार दे दिया।

‘ढीठ जात होता है ये जात’ – गोपाल मंडल

मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा,

“बिशुपुरिया से डब्लू यादव आया है। कोहराम मचाए हुए है। दहशत फैलाने के लिए यह हत्या की गई है। अभी अभियान चलाया जा रहा है ‘गोपाल मंडल हटाओ’। लेकिन गोपाल मंडल हट जाएगा तो टिकेगा कौन? ये जात ढीठ जात होता है। नीतीश कुमार की सरकार है लेकिन वर्चस्व उन्हीं का है।”

राजनीतिक विरोधियों पर निशाना

गोपाल मंडल ने दावा किया कि यह हत्या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डर का माहौल बनाने के लिए की गई है। उन्होंने डब्लू यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकार की छवि खराब कर रही हैं।

सियासी प्रतिक्रियाएं शुरू

गोपाल मंडल के बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद और कांग्रेस नेताओं ने इसे जातिवादी और समाज को बांटने वाला बयान बताया है। आरजेडी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस बयान पर जवाब दें और गोपाल मंडल पर कार्रवाई करें।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं गोपाल मंडल

यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी वे ट्रेन में अर्धनग्न होकर घूमने, अधिकारियों को धमकाने और विधानसभा में अभद्र भाषा के इस्तेमाल जैसे मामलों को लेकर विवादों में रह चुके हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें