Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230731 183424090

बिहार में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर आज सोमवार को प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश तो 25 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

बिहार के कैमूर, नवादा और रोहतास जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है. वहीं पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो प्रदेश में मानसून ट्रफ रेखा पटना से होकर गुजर रहा है।

इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उतरी ओडिशा तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. जबकि, उत्तर पूर्व बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है।

राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बिहार में जल्द ही बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है. अभी प्रदेश में 49% तक कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की मात्रा में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें