WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251006 200527761 scaled

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगा। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि पार्टी ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, रोड कनेक्टिविटी देश में सबसे अच्छी है। एक फेज में चुनाव कराने से खर्च भी कम होगा। इसलिए यह पूरी तरह संभव है।”


“हम लोग पूरी तरह तैयार हैं” – संजय झा

संजय झा ने कहा, “चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा, हम लोग उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसका स्वागत करते हैं।”
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जाति या धर्म पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दों पर होगा।

“नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का ऐसा नैरेटिव बनाया है, जिससे अब जात-पात पर वोट नहीं होंगे। महिलाएं भी अपनी सोच से वोट करेंगी। इस बार 2010 से भी बेहतर रिजल्ट एनडीए के पक्ष में आएगा।”


“एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला”

संजय झा ने स्पष्ट किया कि एनडीए में कोई पेंच नहीं है।

“सभी दलों की अपनी इच्छा होती है, लेकिन एनडीए के पांचों दल चाहते हैं कि इस बार गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बनाए। दो-तीन दिन में सीट शेयरिंग का फैसला सामने आ जाएगा।”

उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के अगले 25 वर्षों का भविष्य तय करेगा।


“पटना मेट्रो से बदल रहा बिहार का चेहरा”

संजय झा ने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा,

“बिहार में अब पटना में मेट्रो भी शुरू हो गई है। 20 साल पहले शाम को पटना स्टेशन उतरकर कहीं जाना मुश्किल होता था। अब रात 10 बजे तक लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं — यही है नया बिहार।”


200+ सीटों का लक्ष्य: नितिन नबीन

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने भी एनडीए की तैयारी पर कहा,

“सीटों के बंटवारे पर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एनडीए के सभी घटक दलों से बातचीत कर रहे हैं। बहुत जल्द निर्णय हो जाएगा। हमारा लक्ष्य है — 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाना।


बड़ी बातें एक नजर में

  • आज चुनाव आयोग करेगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान
  • JDU ने मांगा एक चरण में चुनाव कराने का सुझाव
  • एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जल्द फैसला
  • संजय झा: “विकास होगा चुनाव का मुख्य मुद्दा”
  • नितिन नबीन: “NDA का लक्ष्य 200+ सीटें”

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें