WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250625 103019

आरा। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के आरा स्थित आवास में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और लाखों के जेवर, नकदी और गोलियां लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और राइफल की 30 गोलियां चोरी कर ली हैं। चोरी हुए जेवर पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम देवी की मां के बताए जा रहे हैं, जबकि गोलियां पवन सिंह के भाई रानू सिंह की लाइसेंसी राइफल की हैं। हालांकि राइफल घर में सुरक्षित पाई गई है।

घटना के बाद पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है और घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य एकत्र कर रही है।

यह घटना शहर के सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें