20250625 102345

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अब पायलट बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें वाणिज्य विमान चालक (सीपीएल) कोर्स के लिए सफल घोषित किया है। तेजप्रताप का चयन सामान्य श्रेणी के तहत हुआ है।

बिहार उड्डयन संस्थान, पटना द्वारा संचालित इस कोर्स के लिए सत्र 2023-24 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें निजी विमान चालक (PPL) की 40 और वाणिज्य विमान चालक (CPL) की 20 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था। चयन प्रक्रिया के तहत बीते वर्ष 18 दिसंबर को साक्षात्कार लिया गया था, जिसमें तेजप्रताप यादव ने सफलता प्राप्त की।

साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई। निदेशालय के निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा हाल ही में वाणिज्य विमान चालक कोटि में 18 सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, जिसमें तेजप्रताप यादव का नाम भी शामिल है।

तेजप्रताप यादव के पायलट बनने की राह अब आधिकारिक रूप से खुल चुकी है। वे प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में विमान उड़ाते नजर आ सकते हैं। उनके इस नए निर्णय को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।