FB IMG 1750828023818

पटना। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को राज्य के चार प्रमुख शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को 31 जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए।

पटना के अलावा बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस पर मंत्री ने बचे हुए कार्यों को तेजी से निपटाने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने संवेदकों (ठेकेदारों) को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि कार्यों में कोई बाधा न आए।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लंबित हिस्सों को भी जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटना में गंगा पथ के आसपास के क्षेत्रों में राजस्व मॉडल विकसित करने की योजना पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि इससे नगर निकायों को अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि गंगा पथ पर प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण दो माह में पूरा हो जाएगा।

साथ ही, उन्होंने मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण को लेकर पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष ध्यान देने को कहा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी मिशन की सफलता सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।