
राज्य के 38 जिलों में 606 परीक्षा केंद्रों पर 3.45 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए
पटना, 12 मई 2025:बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो गई।
आयोग के सचिव सुनील कुमार ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 606 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।
इन पदों के लिए कुल 338 रिक्तियों के विरुद्ध 3,45,734 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिससे इस परीक्षा में गहरी प्रतिस्पर्धा देखी गई।
प्रशासन की सख्ती और व्यवस्था के कुशल संचालन के चलते परीक्षा में कहीं से भी गड़बड़ी या कदाचार की सूचना नहीं मिली, जिससे आयोग ने संतोष व्यक्त किया है।