
बांका। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आतंक और आतंकियों के खात्मे के लिए पूरा देश भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ा है।
बांका सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने कहा, “भारतीय सेना की बहादुरी और पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई हम सबके लिए गर्व की बात है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पैरा मिलिट्री जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
तेजस्वी ने पुलवामा में मारे गए पर्यटकों के परिवारों की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उनकी मदद और देखभाल सुनिश्चित की जानी चाहिए।
सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिले:
बांका दौरे के बाद तेजस्वी यादव जमुई जिले के लक्ष्मीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो युवकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।