WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20251103 230008 Chrome

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के प्रचार अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर तीखा हमला — बोले, “गांधी जी के तीन बंदरों की जगह अब आ गए हैं महागठबंधन के तीन बंदर”

पटना, 3 नवंबर 2025:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अपने चरम पर है। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले एनडीए की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित किया।
सीएम योगी ने अपने भाषण में इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस-आरजेडी-सपा पर तीखे प्रहार किए।
उन्होंने विपक्षी नेताओं को “खानदानी लुटेरा” बताते हुए कहा कि ये लोग राम विरोधी और हिंदू आस्था के विरोधी हैं।

“महागठबंधन के तीन बंदर — पप्पू, टप्पू और अप्पू”

जनसभा में सीएम योगी ने कहा —

“आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा — बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। लेकिन अब इंडिया गठबंधन के तीन बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू।”

उन्होंने आगे व्यंग्य करते हुए कहा —

“‘पप्पू’ न तो सच बोल सकता है, न कुछ अच्छा कह सकता है।
‘टप्पू’ कुछ अच्छा देख नहीं सकता, और ‘अप्पू’ सच सुन नहीं सकता।
ये तीनों एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख सकते हैं, न सुन सकते हैं, न मान सकते हैं।
इसलिए ये लोग झूठ और गलत सूचना फैलाते हैं।”

“ये सभी राम विरोधी और आस्था के दुश्मन हैं”

सीएम योगी ने महागठबंधन पर राम विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा —

“जैसे बिहार में आरजेडी और कांग्रेस हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इनकी सहयोगी है।
ये सभी लोग राम विरोधी हैं।
कांग्रेस ने कहा था ‘राम है ही नहीं’,
और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं।
ये घोर हिंदू द्रोही और मां जानकी के विरोधी हैं।
जो राम और मां जानकी का विरोध करेगा, वह हमारा भी विरोधी होगा।”

एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है।
उन्होंने जनता से अपील की —

“जो लोग केवल जाति और परिवार की राजनीति करते हैं, उन्हें इस बार जनता जवाब देगी।
बिहार को विकास चाहिए, न कि वंशवाद।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें