Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Aayushman Card scaled

पटना, 28 मई 2025 —राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण विशेष अभियान को लाभार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी को देखते हुए अब 30 मई 2025 तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है। यह अभियान 26 मई को शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति तक निःशुल्क इलाज की सुविधा पहुंचाना है।

हर व्यक्ति के लिए कार्ड जरूरी

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ एक सदस्य का कार्ड पर्याप्त नहीं है। परिवार के हर व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है ताकि किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में सभी को योजना का लाभ मिल सके।

कौन पात्र है?

  • राशन कार्डधारी परिवार — आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत
  • 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक — आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत

ये लाभार्थी प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पा सकते हैं।


कार्ड बनवाने के उपलब्ध माध्यम

लोग निम्नलिखित माध्यमों से अपना आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं:

आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी के माध्यम से
पंचायत भवनों में कार्यपालक सहायक के जरिए
स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालयों में
महादलित टोला में विकास मित्र द्वारा
सरकारी अस्पतालों के डिजिटल/आयुष्मान काउंटर पर
नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में VLE के द्वारा
सभी प्रखंड कार्यालयों में ऑपरेटर के जरिए
ऑनलाइन: Ayushman App या Beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से


स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का मजबूत माध्यम

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप है, जो गरीब और वंचित वर्गों के लिए इलाज को सुलभ और निःशुल्क बनाएगा। साथ ही, यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को गरिमा के साथ जीवन जीने में मदद करेगी।

यदि आप राशन कार्डधारी हैं या आपके घर में कोई वरिष्ठ नागरिक है, तो 30 मई तक अवश्य आयुष्मान कार्ड या वय वंदना कार्ड बनवाएं। एक छोटा-सा कदम आपके पूरे परिवार को गंभीर बीमारियों के खर्च से बचा सकता है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें