Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का धमाकेदार आगाज, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2025
31 12 2024 233529951 new year today scaledLocal residents look at fireworks as they celebrate the New Year at Ancol Beach in Jakarta on January 1, 2025. (Photo by Yasuyoshi CHIBA / AFP)

देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न शहरों में कई आयोजन किए गए। जहां पर एक दिन पहले से ही लोगों का जमावड़ा शुरु हो गया था। नए साल के जश्न में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

शहरों में देर रात तक रौनक देखने मिली। मेट्रो शहरों में नए साल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *