Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Heatwaveरिकॉर्ड तोड़ गर्मी से आमजनमानस हो रहा है प्रभावित

– शुक्रवार तक रहेगी उमस की मार, शनिवार से हल्की बारिश की संभावना

भागलपुर, 16 मई।बुधवार के मुकाबले गुरुवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के साथ आ रही नमी और आंशिक बदरी के कारण सूर्य की तीव्रता कुछ कम रही, लेकिन गर्मी और उमस ने लोगों को बुरी तरह बेहाल कर दिया।
जहाँ गर्मी ने देह का पानी सुखा दिया, वहीं उमस ने पसीने छुड़ा दिए

गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 2.5 डिग्री और 2.2 डिग्री अधिक रहा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी और उमस का असर बना रहेगा। शनिवार से मंगलवार तक मौसम में और बदलाव की संभावना है। इस दौरान जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद तापमान में क्रमिक गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

संभावित राहत:
हालांकि आंशिक बादल और संभावित बूंदाबांदी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन अभी कुछ दिनों तक उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें