WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251007 WA0006

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में, भागलपुर में 11 नवंबर को होगा मतदान

भागलपुर। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है।


जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में भी अब से आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा, “निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।”

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पाँच डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही, प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है।


नई व्यवस्थाएं और तकनीकी सुधार

डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस बार ईवीएम पर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे, जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी होगी। इसके अलावा शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया की पूरी निगरानी सुनिश्चित हो सके।


उपस्थिति अधिकारी

प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें