WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251007 010042

भागलपुर में ए.पी. मोटर शोरूम का भव्य उद्घाटन, झारखंड के मंत्री संजय यादव बोले – मोंट्रा टोटो देगा कार जैसा आराम

भागलपुर | 6 अक्टूबर 2025: भागलपुर शहर में सोमवार को ऑटोमोबाइल जगत की एक नई पहचान जुड़ गई। अलीगंज रोड स्थित ए.पी. मोटर शोरूम का झारखंड सरकार के श्रम मंत्री एवं गोड्डा विधायक संजय यादव ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। यह शोरूम सेंट टेरेसा स्कूल के सामने स्थापित किया गया है।

“मोंट्रा टोटो पर्यावरण के साथ-साथ आम लोगों की जेब के लिए भी बेहतर विकल्प” – संजय यादव
उद्घाटन समारोह में मंत्री संजय यादव ने कहा कि मोंट्रा कंपनी देश में विश्वसनीय ई-व्हीकल ब्रांड के रूप में तेजी से उभर रही है। इसका टोटो मॉडल आधुनिक डिज़ाइन, मजबूत बॉडी और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा, “मोंट्रा टोटो आम उपभोक्ताओं को कार जैसा आराम देगा, साथ ही प्रदूषण घटाने और रोजगार बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह हरित परिवहन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।”

शोरूम मालिक बोले – “ग्राहकों को देंगे नया अनुभव”
शोरूम के प्रोप्राइटर आशीष मोहन ने बताया कि मोंट्रा टोटो का डिज़ाइन और क्वालिटी ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य भागलपुर और आसपास के जिलों के उपभोक्ताओं को बेहतरीन ई-वाहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ई-व्हीकल अब भविष्य नहीं, आज की जरूरत है।”

कार्यक्रम में दिखा उत्साह, जुटे शहर के कई व्यवसायी और गणमान्य लोग
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और नई शुरुआत की खुशी नजर आई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और अतिथि मौजूद रहे। आयोजन में अभिषेक आनंद (बुलबुल), आशीष मोहन सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के समापन पर मंत्री संजय यादव ने ए.पी. मोटर की टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे प्रयासों से भागलपुर जैसे शहरों में ई-वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें