Screenshot 2025 06 04 17 00 52 590 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 4 जून 2025।शहर के तिलकामांझी चौक स्थित दयाराम हेल्थ केयर में एक नवोदित बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने डॉक्टर और क्लीनिक प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है।

फीस जमा किए बिना शव को रखा बंद

परिजनों के अनुसार, नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता निवासी नारद कुमार को पेट में चोट लगने के बाद दयाराम हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया था। बच्चे की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर मुख्तार नावेद ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।

मृत्यु के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि फीस जमा किए बिना शव को क्लीनिक के अंदर ही बंद कर दिया गया। शव देने में आनाकानी की गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा किया।

डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार

घटना के बाद डॉक्टर और क्लीनिक स्टाफ मौके से फरार हो गए। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाज में लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान घोर लापरवाही बरती गई। समय पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हुई। परिजन दोषी डॉक्टर और क्लीनिक प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच

तिलकामांझी थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।