Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आम जनता को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करना सरकार का लक्ष्य:परिवहन मंत्री शीला मंडल

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
Sheela mandal

पटना: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को कहा कि आम जनता को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

‘बस खरीदने के लिए 5 लाख तक की दी जाती है अनुदान राशि’

शीला मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आम जनता की जरूरतों और हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। कम किराये में आम जनता को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लोगों को प्रखंड स्तर पर बस खरीदने के लिए पांच लाख रुपए तक की अनुदान राशि दी जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *