WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
cm20yogi jpg

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से घटित मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदमखोर भेड़िये या तेंदुए के हमले से बचाने के लिए सरकार मुस्तैद है।

आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं। उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं। इसको लेकर पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें और लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं।

ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए

सीएम ने कहा कि वन मंत्री द्वारा वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए तथा ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित किया है। इस क्रम में, वन्य जीवों के हमले में घायल लोगों अथवा असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिवारजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें