Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Samrat Choudhary Taking Oath

 बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। वही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों डिप्टी सीएम बन गये हैं। दोनों बीजेपी नेताओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

बिहार में महागठबंधन की सरकार खत्म हो चुकी है। अब फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने एनडीए की नई सरकार का गठन किया है। राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नीतीश कुमार समेत 9 मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें