IMG 20250620 WA0149 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बेहतर प्रेस कवरेज के लिए पत्रकारों को भी मिला प्रशस्ति-पत्र व सम्मान

भागलपुर, 20 जून 2025:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भागलपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को शॉल, घड़ी और स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

  • सुश्री खुशी यादवएथलेटिक्स (स्वर्ण पदक)
  • सुश्री मोहिका कुमारीथांग-ता (स्वर्ण पदक)
  • श्री भौमिक राजथांग-ता (कांस्य पदक)
  • सुश्री सुवाक्षी सरगमथांग-ता (कांस्य पदक)
  • श्री दिव्यांशु कुमार राजएथलेटिक्स (रजत पदक)
  • सुश्री दिव्या श्रीराइफल शूटिंग (कांस्य पदक)

उपस्थित जनों को बताया गया कि सुश्री दिव्या श्री की अनुपस्थिति में उनका पुरस्कार उनके पिता, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री देवेंद्र प्रसाद ने ग्रहण किया। वहीं, दिव्यांशु कुमार राज का पुरस्कार उनके कोच श्री जितेंद्र कुमार मणि को सौंपा गया।

थांग-ता में भागलपुर का दबदबा

थांग-ता स्पर्धा में बिहार ने ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की, जिसमें भागलपुर का विशेष योगदान रहा। भागलपुर के तीन खिलाड़ियों ने इस खेल में पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल था। खिलाड़ियों की इस सफलता के लिए कोच श्री विकास कुमार को “बेस्ट प्रशिक्षक” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पत्रकारों का सम्मान: प्रेस की भूमिका को मिली मान्यता

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत से लेकर 14 मई तक लगातार शानदार रिपोर्टिंग करने वाले लगभग 50 वरीय पत्रकारों, छायाकारों और कैमरापर्सनों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण-पत्र, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

IMG 20250620 WA0044 scaled
वॉयस ऑफ बिहार के संपादक कुमार आदित्य को सम्मानित करते भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस गरिमामय अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे:

  • श्री दिनेश राम, अपर समाहर्ता
  • श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क
  • श्री जय नारायण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी
  • श्री मिथिलेश प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता
  • श्री देवेंद्र प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी

जिलाधिकारी का प्रेरक संदेश

अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा:

“खेल प्रतिभाएं समाज और देश की धरोहर हैं। इनका प्रोत्साहन और संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। भागलपुर के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अनुकरणीय प्रदर्शन कर राज्य और जिले को गौरवान्वित किया है। पत्रकारों की भी भूमिका इस सफलता को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।”