Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 29 00 52 20 829 com.whatsapp edit

भागलपुर, 29 जून 2025 — भागलपुर जिले के सबौर अंचल कार्यालय के पास स्थित एक बगीचे में शनिवार सुबह एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सीमा देवी, पत्नी साहिल दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीमा देवी का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था और उनके पति राज्य से बाहर कार्यरत हैं।

सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।


परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

परिजनों ने इस घटना को लेकर साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि सीमा देवी और उनके पति के बीच विवाह के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं स्थानीय लोगों का भी मानना है कि पेड़ की ऊंचाई और शव के लटकने की स्थिति संदिग्ध है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत के पीछे का कारण क्या है।


शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वैज्ञानिक तरीके से जांच पूरी करना आवश्यक है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें