WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251101 161744

डीएम-एसएसपी के निर्देश पर एसएसटी टीम की कार्रवाई तेज, 50 हजार से ज्यादा नकद ले जाने पर कड़ी नजर

भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों में एसएसटी (Static Surveillance Team) की ओर से वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक चेकिंग अभियान जारी रहा। एसएसटी टीमों ने संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की।

पचास हजार से ज्यादा नकद पर रोक, देना होगा सबूत

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि लेकर नहीं चल सकता। यदि किसी के पास यह राशि पाई जाती है तो उसे उसकी वैधता का प्रमाण देना आवश्यक होगा। बिना प्रमाण के नकदी जब्त की जा सकती है।

हथियार और नशीले पदार्थ पर सख्त निगरानी

वाहन जांच के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थ, शराब और हथियार की तस्करी रोकने के लिए भी सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति शराब, अवैध हथियार या किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ लेकर चलता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ी, लगातार निगरानी में इलाके

चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर चुनावी माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा —

“हमारा लक्ष्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। प्रशासन हर स्तर पर अलर्ट है। कोई भी व्यक्ति नियम तोड़ता पाया गया तो कार्रवाई तय है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें