Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3656

पटना, बिहार – बिहार में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के राज्य में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर लगाए गए आरोपों को “राजनीति से प्रेरित” बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन झूठे आरोपों से गुमराह नहीं होने वाली।

“तेजस्वी को दिखाना पड़ेगा आईना”

सोमवार को जारी एक बयान में राजीव रंजन ने कहा, “हम इतिहास के गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहते, लेकिन जब तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बोलते रहेंगे, तो उन्हें आईना दिखाना ही पड़ेगा। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार ने कैसी त्रासदी झेली है – नरसंहार, फिरौती के लिए अपहरण, जातीय संघर्ष, बाहुबलियों का बोलबाला, और समानांतर सरकारों का खौफ।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अराजकता से निकलकर सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाया है। थानों के आधुनिकीकरण, वैज्ञानिक अनुसंधान और मुख्यमंत्री की सीधी मॉनिटरिंग के जरिए आज बिहार में प्रति लाख अपराध दर देश के अधिकांश राज्यों से काफी कम है।

“राजद खुद भ्रष्टाचार का प्रतीक”

राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद “जमीन के बदले नौकरी” घोटाले में जांच एजेंसियों के सामने पेश हो रहे हैं, जबकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बावजूद राजद के अध्यक्ष बने हुए हैं।

उन्होंने कहा, “राजद का इतिहास घोटालों और भ्रष्टाचार से भरा पड़ा है, जबकि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार को उस दलदल से निकाल कर विकास की राह पर खड़ा किया है।”

“बिहार विकास की नई ऊंचाइयों पर”

JDU प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार और शराबबंदी जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जातीय सर्वे और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर भी ठोस पहल की गई है।

“आज बिहार एक विकसित राज्य बनने की राह पर अग्रसर है, और इसमें तेजस्वी यादव के निराधार आरोप कोई रुकावट नहीं डाल सकते,” उन्होंने कहा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें