WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251006 093018

भागलपुर, 6 अक्टूबर 2025:पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव 8 अक्टूबर को गोराडीह प्रखंड (कहलगांव विधानसभा क्षेत्र) में जनसभा करेंगे। उनके स्वागत और सभा की तैयारी के लिए रविवार से ही जर्मन हैंगर टेंट लगना शुरू हो गया है।

सभा की तैयारियों की निगरानी झारखंड के मंत्री संजय यादव कर रहे हैं। गोराडीह प्रखंड कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां पिछले चुनाव में महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार ने मैदान में हिस्सा लिया था।

कहलगांव विधानसभा से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी रजनीश यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव 6 अक्टूबर को आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम अब 8 अक्टूबर को तय किया गया है।

रजनीश यादव ने कहा, “यहां के युवा नेता की एक झलक पाने को बेताब हैं। उनकी सभा में भारी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें