पटना, 6 अक्टूबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को बड़ी संख्या में अफसरों के तबादले किए। चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर तक उन अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी थी, जो तीन साल या इससे अधिक समय तक एक ही जगह पर तैनात थे।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार चार आईएएस, पांच आईपीएस, 102 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, 76 अंचलाधिकारी और समकक्ष पदाधिकारी, 99 प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), 9 बिहार शिक्षा सेवा अधिकारी और ग्रामीण कार्य विभाग के 10 अभियंताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य आईएएस तबादले
- अनिल कुमार चौधरी, मधुबनी नगर निगम के आयुक्त → गृह विभाग में विशेष सचिव
- उपेन्द्र प्रसाद, जहानाबाद बंदोबस्त पदाधिकारी → सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव
- संजय कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव → बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक
- स्पर्श गुप्ता, किशनगंज डीडीसी → बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक
पुलिस विभाग में तबादले
- 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार → मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का एसपी
- मनीष कुमार → अरवल का एसपी
- डॉ. इनामुल हम मेंगनू → पटना का रेल एसपी
- पुष्कर आनंद → बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस नौ, जमालपुर का समादेष्टा
- डॉ. अमृतेंदु शेखर ठाकुर → केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) का एसपी
- रंजन और डॉ. शंकर झा → विशेष शाखा में एसपी
बिहार पुलिस सेवा के दो अफसरों का भी तबादला किया गया।
बिहार शिक्षा सेवा के तबादले
शिक्षा विभाग ने नौ अधिकारियों का तबादला किया। प्रमुख तैनातियाँ:
- सैफुर्रहमान, रंजन कुमार शर्मा, विपिन पासवान, कृतिका वर्मा → पटना में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
- पूनम कुमारी → गयाजी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
- अन्य अधिकारियों को किशनगंज, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग के तबादले
- 10 अभियंताओं का तबादला, जिसमें जय किशोर ठाकुर को विभाग का मुख्य अभियंता बनाया गया।
- अन्य प्रमुख तैनातियाँ:
- चंद्रहास कुमार → मुख्य अभियंता मुजफ्फरपुर
- सतीश कुमार → अधीक्षण अभियंता सीतामढ़ी
- मनोज कुमार → अधीक्षण अभियंता मधुबनी
- राम विनय सिंह → बेतिया के अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार
99 प्रखंडों में नए बीडीओ तैनात
राज्य के 99 प्रखंडों में नए बीडीओ की तैनाती की गई। इसमें पटना के मनेर, फतुहा, बिहटा, दानापुर सहित अन्य प्रखंड शामिल हैं।
अन्य प्रशासनिक तबादले
- 102 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नगर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता आदि शामिल हैं।
- प्रमुख तैनातियाँ:
- प्रदीप कुमार झा → किशनगंज, उप विकास आयुक्त
- बलवीर दास → मधेपुरा, जिला परिवहन पदाधिकारी
- सचिन कुमार → बक्सर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी
- उमेश कुमार भारती → मधुबनी, नगर आयुक्त
- देवज्योति कुमार और आदित्य श्रीवास्तव → पटना, नगर दंडाधिकारी
- राकेश रंजन → भागलपुर, एडीएम (विधि व्यवस्था)
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को 6 अक्टूबर से नई जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
यह तबादला श्रृंखला राज्य में चुनाव से पहले प्रशासनिक बदलाव और अफसरशाही की सक्रियता को दर्शाती है।
