
पटना, 27 मई 2025 – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। 27 मई को उनकी पत्नी राजश्री यादव ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है। इस खुशी की जानकारी खुद तेजस्वी ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की।
तेजस्वी यादव ने फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”
बता दें कि इससे पहले मार्च 2023 में तेजस्वी और राजश्री की पहली संतान, एक बेटी, का जन्म हुआ था। इस नए आगमन के साथ लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी एक बार फिर दादा-दादी बनने की खुशी मना रहे हैं।
तेजस्वी की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।”
इस शुभ समाचार के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। प्रशंसक और समर्थक तेजस्वी यादव को परिवार में नए सदस्य के आगमन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।