
पटना | 2 जून 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लगातार विवादों में घिरे विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से आधिकारिक रूप से निष्कासित कर दिया गया है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि तेज प्रताप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए बाहर किया जाता है।
यह आदेश 25 मई 2025 को जारी किया गया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह खबर जोर पकड़ चुकी है। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद एक ट्वीट के जरिए तेज प्रताप के निष्कासन की घोषणा की थी।
पहले निलंबन, अब निष्कासन
तेज प्रताप यादव पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप और कथित विवाह का जिक्र किया था। इस खुलासे के बाद न केवल परिवार बल्कि पार्टी की साख को भी गहरा झटका लगा। विरोधियों ने आरजेडी को नैतिकता के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया।
बढ़ते विवाद के बीच, तेज प्रताप को पहले पार्टी से निलंबित किया गया और अब पार्टी से निष्कासन की औपचारिक मुहर भी लगा दी गई है।
परिवार से निकाले जाने के बाद भी तेज प्रताप का भावुक संदेश
हालांकि, पार्टी और परिवार से अलग किए जाने के बावजूद तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान जताया है। 1 जून को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा:
“मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और।”
उन्होंने यह भी लिखा:
“पापा, आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा, आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।”
क्या तेज प्रताप की होगी वापसी?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप यादव को निष्कासित तो कर दिया गया है, लेकिन चुनावी समीकरण और पारिवारिक मजबूरियों के चलते उनकी आरजेडी में वापसी के रास्ते अब भी खुले हो सकते हैं। हाल ही में आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह द्वारा तेज प्रताप के समर्थन में बयान दिया गया, जिसे पार्टी के अंदर बदलती हवा का संकेत माना जा रहा है।