
भागलपुर | 3 जुलाई 2025: मोहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की एक अहम बैठक गुरुवार को समीक्षा भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि “हर त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाना ही सच्चा उत्सव होता है।” उन्होंने सभी से अपील की कि मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाएं।
जुलूस रूट, साफ-सफाई और यातायात पर विशेष जोर
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा बुडको द्वारा जुलूस रूट में काटी गई सड़कों का मुद्दा उठाया गया, जिस पर नगर आयुक्त को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया।
पीएचइडी को मेला क्षेत्र में खराब चापाकलों की मरम्मत जल्द करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने जुलूस मार्ग से अवैध दुकानों को हटाने और एकतरफा दुकानें लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि अधिक भीड़ के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, अतः रास्तों का चौड़ीकरण जरूरी है।
डीजे, हथियार और निगरानी पर सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के दौरान डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी, साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
जुलूस में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित हथियार ले जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग की अपील
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी चुनावों का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र भी एक बड़ा त्योहार है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि बीएलओ आपके घर तक फॉर्म लेकर आएंगे, जिसे सही दस्तावेजों के साथ भरना आवश्यक है।
अन्य निर्देश
बैठक में सड़क की सफाई, बिजली, पेयजल, चुनाव, और ब्लीचिंग छिड़काव को लेकर भी नगर निगम को निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सीटी एसपी शुभांक मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।