Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में हाटे बाज़ारे कार्यक्रम का सफल आयोजन,एचडीएफ़सी बैंक द्वारा भी विभिन्न प्रोडक्ट्स का किया गया प्रदर्शन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 29, 2023 #Haate Bazaare, #HDFC BANK
IMG 20231029 WA0156

दो दिनों से जारी lions club द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ हाटे बाज़ारे – एक झलक समाज एवम् संस्कृति की “ का आयोजन किया गया। आयोजन में स्पान्सर स्वरूप एचडीएफ़सी बैंक ने हिस्सा लिया । बैंक के द्वारा समर्पित स्टाल के माध्यम से कार लोन , होम लोन , पर्सनल लोन , बिज़नेस लोन , गोल्ड लोन , टू व्हीलर लोन एंड बिभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया ।

IMG 20231029 WA0156

ग्राहकों में बैंक के द्वारा फेस्टिव ट्रीट्स एंड एक्सप्रेस लोन द्वारा दिये गये बैंक ऑफर्स को लेकर काफ़ी उत्सुकता देखी गयी एवम् कुल दो दिनों के मेले में विभिन्न प्रोडक्स के बारे में 1000 से अधिक ग्राहकों के बिभीन्न लोन प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी ली एवम् 100 से अधिक ग्राहकों ने अपना एप्लीकेशन जमा किया ।

IMG 20231029 WA0164

एचडीएफ़सी बैंक हर शाल की तरह इस साल भी फेस्टिव ट्रीट्स एवम् एक्सप्रेस लोन के तहत आकर्षक ऑफर्स के कर आयी है जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।

IMG 20231029 WA0161 IMG 20231029 WA0162 IMG 20231029 WA0155 IMG 20231029 WA0158 IMG 20231029 WA0163

मौक़े पर एचडीएफ़सी बैंक के तरफ़ से मुख्य सखा प्रबंधक सचीदा झा , सबौर शाखा प्रबंधक नीतीश झा , तिलकमंझी शाखा प्रबंधक कुमार गंधर्व , मिर्जनहट शाखा प्रबंधक प्रकाश राय सहित अनेक बैंक कर्मी मौजूद थे.

एचडीएफ़सी बैंक के स्टाल पर भागलपुर मेयर श्रीमति वसुंधरा लाल , श्रीमती प्रीति शेखर एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों ने आकर बैंक कर्मियों को प्रोत्साहित किया ।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading