विधानसभा के लिए बनायी लोकसभा में रणनीति, अगर लालू की चाल हुई कामयाब तो तेजस्वी की 2025 में होगी ताजपोशी!

BiharPolitics
Google news

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपना 77वां जन्म दिन मनाया. इस खास मौके पर पूरे परिवार के साथ-साथ आरजेडी कार्यतकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और लालू प्रसाद को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दीं. एक साधारण परिवार में जन्म लेकर बिहार के सियासी फलक पर अपनी चमक बिखरने वाले लालू प्रसाद आज भी अपनी सियासी रणनीतियों से विरोधियों को धूल चटाने की क्षमता रखते हैं।

लोकसभा चुनाव में दिखा लालू नीति का नतीजाः हाल ही में संपन्न 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद ने रणनीतियों का ऐसा ताना-बाना बुना कि विरोधी जाल में फंस गये. चुनाव के दौरान बेशक आरजेडी और महागठबंधन के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव थे, लेकिन पर्दे के पीछ असल रणनीतिकार लालू प्रसाद ही रहे।

लालू ने खेला कुशवाहा कार्डः अपने MY समीकरण के दम पर बिहार में सालों तक हुकूमत करनेवाले लालू प्रसाद को जब लगा कि उनका ये फॉर्मूला फीका पड़ने लगा है तो बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने कुशवाहा कार्ड खेल डाला. उनकी इस रणनीति के कारण जहां महागठबंधन को जबरदस्त फायदा हुआ वहीं विरोधी इसकी काट नहीं ढूंढ़ पाए।

नीतीश के पारंपरिक वोट में सेंधः बिहार में आम तौर पर कुर्मी और कुशवाहा जाति को नीतीश का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता है, लेकिन लालू ने अपनी रणनीतियों से नीतीश के वोट बैंक में सेंध लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है. संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में ये साफ दिख रहा है।

महागठबंधन ने कुशवाहा जाति के 7 कैंडिडेट उतारेः बिहार में कुशवाहा जाति की आबादी 4.21% के आसपास है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने इस जाति के 7 उम्मीदवारों पर दांव लगाया. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा ,नवादा से श्रवण कुशवाहा, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, मोतिहारी से राजेश कुशवाहा, खगड़िया से संजय कुमार, काराकाट से राजाराम सिंह और पटना साहिब से अंशुल अविजित महागठबंधन की ओर से उतारे गये।

कुशवाहा कार्ड ने बिगाड़ा NDA का खेलः हालांकि महागठबंधन के कुशवाहा जाति के सात उम्मीदवारों में से दो ही लोग चुनाव जीतने में कामयाब रहे- औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और काराकाट से राजाराम सिंह, लेकिन लालू का कुशवाहा कार्ड कई सीटों पर NDA की हार बड़ा कारण बना. खास कर शाहाबाद इलाके की सभी सीटों पर इसका खासा असर देखा गया।

विधानसभा चुनाव में भी दिख सकता है असरः लालू की सटीक रणनीति का ही नतीजा रहा कि जिस औरंगाबाद सीट पर कभी गैर राजपूत को जीत नसीब नहीं हुई थी वहां से अभय कुशवाहा जीत गये. इसके साथ ही वैशाली से भूमिहार नेता मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारकर लालू ने कुछ नये संदेश देने की भी कोशिश की. लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से नयी रणनीतियों को सफलतापूर्वक लागू करने में कामयाबी हासिल की उसका असर आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखा जा सकता है।

सोशल इंजीनियरिंग के मास्टरः लालू के विरोधी भी लालू की सोशल इंजीनियरिंग का लोहा मानते हैं. 2015 में नीतीश के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की पटकथा लालू प्रसाद ने ही लिखी थी. एक तरफ लालू प्रसाद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान को जमकर भुनाया तो हर विधानसभा सीट पर वहां के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी तय किए।

विधानसभा चुनाव में गुल खिलाएगी लालू नीति ?: 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीट में से महागठबंधन को मात्र एक सीट मिली थी और आरजेडी का खाता तक नहीं खुल पाया था, लेकिन 2024 में आरजेडी ने 4 सीटों पर कामयाबी हासिल की जबकि पूरे महागठबंधन को 9 सीटें मिलीं. अब देखना है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में लालू नीति कितनी कारगर होती है ?

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।