IMG 20250523 WA0048
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मुख्य योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तार से चर्चा, समयबद्ध निष्पादन के निर्देश

पटना, 23 मई 2025 – बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक का समापन शुक्रवार को हुआ। यह बैठक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विभाग के प्रधान सचिव श्री के. सेंथिल कुमार ने की।

बैठक का उद्देश्य योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करना, कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों की पहचान करना और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करना रहा।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमंडल:

  • 22 मई को: पटना, मगध, मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा।
  • 23 मई को: तिरहुत, पूर्णिया, कोशी, दरभंगा एवं सारण प्रमंडलों के अधिकारियों ने भाग लिया।

समीक्षित योजनाएं एवं मुख्य बिंदु:

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गई:

  • पंचायत सरकार भवन निर्माण
  • मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना
  • आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम
  • सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
  • सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड योजना
  • ई-किसान भवन योजना
  • कब्रिस्तान घेराबंदी और मंदिर चहारदीवारी निर्माण
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

इसके अलावा सीडब्ल्यूपीआई प्रतिवेदन, एसी/डीसी विपत्र, सीएजी अंकेक्षण, कोर्ट केस, लंबित अग्रिम व अग्रदाय समायोजन तथा लेखा-बजट स्थिति जैसे तकनीकी विषयों पर भी चर्चा की गई।

प्रधान सचिव ने दिए निर्देश:

प्रधान सचिव श्री के. सेंथिल कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का समय पर निष्पादन, गुणवत्ता की निगरानी तथा लेखा पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाएं जनता तक तेजी और प्रभावी तरीके से पहुंचे।