Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 6569 jpeg

बिहार में सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने आठ किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है।

तस्कर फरार
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, जगदीश कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि कुनौली क्षेत्र के सीमा स्तम्भ संख्या 221/01 के पास से तस्कर नेपाल से भारत गांजा पार कराने के फिराक में है। सूचना के आधार पर नाका पॉइंट के पास देखा गया कि देर रात एक व्यक्ति नदी के किनारे से छिपाव करते हुए आगे बढ़ रहा था। संदेह होने पर नाका दल ने उक्त व्यक्ति को रुकने के लिए कहा लेकिन उक्त व्यक्ति अपने सर पर लदे सामान को वहीं फेंककर अंधेरे का फायदा उठा कर तेजी से नदी में कूदकर फरार हो गया।

नाका दल ने की इलाके की छानबीन
शर्मा ने बताया कि नाका दल ने इलाके की छानबीन की। इस दौरान उक्त व्यक्ति के द्वारा फेंके गए बोर को जब्त किया गया। तलाशी के दौरान बोरा से 09 पैकेट में रखा आठ किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया।जब्त किए गए गांजा को पुलिस स्टेशन कुनौली, को सुपुर्द कर दिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें