Arrest giraftar scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नई दिल्ली/वाराणसी | 23 मई 2025: देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो युवकों – हारुन और मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है। हारुन को दिल्ली के सीलमपुर और तुफैल को वाराणसी के जैतपुरा से गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के बाद अब 12 से अधिक संदिग्ध लोग एटीएस की रडार पर आ गए हैं।

हारुन के पाकिस्तान से थे संबंध

जानकारी के अनुसार हारुन दिल्ली में स्क्रैप का काम करता था और उसके कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। पाकिस्तान यात्रा के दौरान मुजम्मल नामक व्यक्ति से उसकी पहचान हुई, जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। हारुन ने मुजम्मल के साथ मिलकर कई लोगों से वीजा दिलाने के नाम पर पैसे वसूले। जांच में खुलासा हुआ है कि हारुन ने देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं भी मुजम्मल को भेजीं
गौरतलब है कि मुजम्मल हुसैन को पहले ही देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है।

तुफैल था आतंकी विचारधारा से प्रभावित

दूसरी ओर, मोहम्मद तुफैल की गतिविधियां भी खतरनाक पाई गईं। वह व्हाट्सऐप के जरिये ‘गजवा ए हिन्द’ और ‘बाबरी का बदला’ जैसे भड़काऊ संदेश फैलाता था। तुफैल तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के विवादास्पद नेता शाद रिजवी के वीडियो भी साझा करता था।
जांच में यह भी सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तानी सेना के एक जवान की पत्नी नफीसा के संपर्क में था और वह उसे महत्वपूर्ण भारतीय स्थानों की जानकारी भेजता था।

एटीएस कर रही गहन पूछताछ

दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। देश विरोधी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला सिर्फ जासूसी का नहीं बल्कि आतंकी विचारधारा फैलाने और नेटवर्क मजबूत करने की साजिश का भी हो सकता है।