Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 1081

प्रयागराज जाने वालों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 18 फरवरी, मंगलवार को सुबह 11:00 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी.

भागलपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेन : इसके अलावा, भागलपुर से होकर तीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों का मार्ग मालदा वाया भागलपुर से उत्तर प्रदेश के झूंसी तक होगा. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रेलवे ने मौजूदा ट्रेनों की हालत और डिमांड को देखते हुए फैसला लिया है.

कई ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा डिब्बे : कुंभ मेला शुरू होने के बाद से भागलपुर से कानपुर के बीच पहले से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो प्रत्येक मंगलवार को चलती है. इस ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए काफी मारामारी हो रही है. ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे चलने वाली ट्रेन में 11 बोगियां जोड़ी हैं, जिसमें स्लीपर जनरल के अलावा एक डब्बा भी होगा.

”अब कोई ट्रेन कैंसिल नहीं होगी, और कुंभ के प्रति लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.”एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद

ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट : वर्तमान में भागलपुर से होकर स्पेशल ट्रेन चल रही है, लेकिन वेटिंग की समस्या को देखते हुए अब अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में बर्थ की स्थिति बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली है. एडीआरएम ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस एक अच्छी ट्रेन है, लेकिन कुंभ के लिए जो ट्रेन चल रही है, वह विशेष रूप से व्यवस्थित है. लोग इन स्पेशल ट्रेनों में सवार होकर संगम स्थल के लिए जा सकते हैं.

5 ट्रेनों में बर्थ की स्थिति : विक्रमशिला एक्सप्रेस(20 से 26 फरवरी तक): स्लीपर क्लास में 100-150 वेटिंग, थ्री एसी में 20 व 22 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है. एसी टू में 22 व 23 फरवरी को रिग्रेट की स्थिति है. गरीब रथ एक्सप्रेस (20, 22, 25 फरवरी): 89 से 125 वेटिंग लिस्ट है.

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (20 फरवरी): सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग. ब्रह्मपुत्र मेल (20 से 26 फरवरी): स्लीपर में 110 से ज्यादा वेटिंग, थ्री एसी में रिग्रेट का विकल्प, इकॉनामी थ्री में भी वेटिंग टिकट मिल रही है.

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नोट करें समय और ट्रेन नंबर : स्पेशल ट्रेन 03417, 03429, और 03411: 16, 17, 18, 23 व 24 फरवरी को मालदा से रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.15 बजे झूसी पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन 03418, 03430, और 03412: झूसी से शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे मालदा पहुंचेगी. ये ट्रेनें 17, 18, 19, 24 और 25 फरवरी को चलेंगी.

ट्रेनों के ठहराव स्थान : इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव निम्नलिखित स्टेशनों पर होगा: न्यू फरक्का जंक्शन, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें