Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महाकुंभ जा रही महिलाओं से DRM ने पूछा.. टिकट? मिला ऐसा जवाब कि हैरान रह गए

ByLuv Kush

फरवरी 17, 2025
IMG 1066

देशभर के स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो बिना उचित टिकट लिए ही ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बक्सर स्टेशन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां महिलाओं से टिकट मांगकर डीआरएम ने खुद अपनी फजीहत करा ली।

दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ मेला अब समापन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। महाकुंभ मेला खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में जिन लोगों ने पवित्र संगम में अबतक डुबकी नहीं लगाई है वह मेला खत्म होने से पहले पहले किसी तरह प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। यही वजह है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

इसी बीच बक्सर रेलवे स्टेशन का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम जयंत चौधरी बक्सर स्टेशन पर चेकिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कुछ महिलाओं से टिकट दिखाने को कहा। महिलाओं ने कहा कि उनके पास टिकट नहीं है, जिसके बाद महिलाओं और डीआरएम के बीच तीखी बहस होने लगी।

DRM जयंत चौधरी ने जब महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों का कहना था कि उन्हें पीएम मोदी ने यात्रा पर जाने को कहा था। महिलाओं का जवाब सुनकर DRM केवल इतना ही कह पाए कि प्रधानमंत्री ने ऐसा तो नहीं कहा कि बिना टिकट के यात्रा करें। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *