Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के किसान ने बेटी-दामाद का किया स्वागत: हेलीकॉप्टर से घर बुलवाया, बैंड बाजे के साथ आरती उतारी, पूरे इलाके में चर्चा

ByLuv Kush

फरवरी 17, 2025
IMG 1082

अपनी बेटी और दामाद के लिए बिहार के लोग क्या कर सकते हैं, इसका बड़ा उदाहरण देखने को मिला है. एक किसान ने ब्याह के बाद ससुराल गयी बेटी को पहली दफे मायका बुलाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया. बेटी औऱ दामाद जब हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पहुंचे तो पूरा गांव उनके स्वागत में खड़ा था. बैंड-बाजे के साथ आरती उतार कर बेटी-दामाद का स्वागत किया गया.

वैशाली जिले का मामला

ये वाकया वैशाली जिले के सरसई गांव का है. शादी के बाद ससुराल गयी दुल्हन अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर से पहली दफे मायके पहुंची तो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव निवासी अभय शर्मा ने अपनी बेटी और दामाद को अपने घर पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया. हेलीपैड पर ही बैंड बाजे के साथ बेटी दामाद का स्वागत किया गया और दोनों की आरती उतारी गयी. बेटी-दामाद के साथ परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर से सैर भी किया. बता दें कि अभय शर्मा के दामाद धीरज राय मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार हैं।

प्रशासन की भी तैयारी

बेटी-दामाद के लिए लाखों खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक कराने वाले अभय शर्मा और उनके बेटे कृष्ण शर्मा ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को पहले से दी थी. लिहाजा हेलीकॉप्टर के लैंडिंग और टेकऑफ के लिए प्रशासनिक तैयारी भी थी. सराय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ गांव में तैनात दिखे. वहीं फाय़र ब्रिगेड की गाड़ी की भी तैनाती की गयी थी. गांव में जब तक हेलीकॉप्टर था तब तक उसे देखने के लिए भीड़ जुटी रही.

वैसे गांव की बेटी और दामाद हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं इसकी जानकारी सिर्फ गांव के ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाके के लोगों को पहले से ही लग गयी थी. अपने गांव की बिटिया को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष घंटो पहले से हेलीपैड पर जमा हो गये थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा, लोगों ने बिटिया सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया. उन्हें हैलिपैड से कार से घर तक लाया गया, जहां नए जोड़े की आरती उतारी गई एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. करीब 1 घंटे तक हेलीकॉप्टर गांव में रुका, उसके बाद घर के लोगों ने बेटी दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से सैर की.NewsDeatils19fa0bf6815d46a59f3e028ab22ed0ff85NewsDeatils1c13dbb760c04bec8ca71e956bcc97d084NewsDeatilsd988d69595744cde99b019a924c8373383

NewsDeatils779def3ae7b44656bc59ede87f57ef6982

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *