GridArt 20240709 123710410 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मधेपुरा/अररिया। बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रविवार को अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचा दी। मधेपुरा और अररिया जिलों में ठनका गिरने से कुल छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन मधेपुरा और तीन अररिया के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

मधेपुरा में तीन की मौत

मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत झरकाहा गांव में खेत में काम कर रहे सुभाष यादव (42) और संजय यादव (34) पर वज्रपात गिरा, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं रामपट्टी गांव में तेज आंधी के दौरान पीपल का एक विशाल पेड़ गिरने से 80 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव की दबकर मौत हो गई।

अररिया में भी तीन की गई जान

अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र की मानुलहपट्टी पंचायत अंतर्गत रहड़िया गांव में ठनका गिरने से कलानंद यादव (47) की मौत हो गई। इसी तरह रानीगंज प्रखंड के रेहुवा गांव में मुशर्रफ (30) और जोकीहाट निवासी जुबैर (42) की भी ठनका की चपेट में आने से जान चली गई।

प्राकृतिक आपदा से जनजीवन प्रभावित

तेज हवा और बारिश के चलते दोनों जिलों में पेड़ गिरने, बिजली बाधित होने और खेतों में पानी भरने जैसी समस्याएं सामने आई हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।