Local train scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/देवघर। पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन को 16 मई 2025 से बंद कर दिया है। इस ट्रेन के बंद होने से श्रद्धालुओं और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी निराशा हुई है। रेलवे की ओर से इस निर्णय की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।

सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का अंत

यह ट्रेन शाम 3:30 बजे भागलपुर से चलकर रात 7:30 बजे देवघर पहुंचती थी। इसका किराया मात्र 30 रुपये था, जिससे आम यात्री कम खर्च में बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाकर अगले दिन लौट सकते थे। अब इस रूट पर बस ही एकमात्र विकल्प रह गया है, जिसका किराया 150 रुपये या उससे अधिक है, जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

कई बार बढ़ाया गया था संचालन

इस ट्रेन को पहली बार 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलाया गया था। फिर यात्रियों की संख्या और ट्रांसपोर्ट हड़ताल को देखते हुए इसका समय कई बार बढ़ाया गया — 25 अप्रैल, 2 मई, 5 मई और फिर 13 मई तक। लेकिन 14 मई को अचानक इसका संचालन रद्द कर दिया गया और 16 मई से इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

यात्रा विवरण और रूट जानकारी

  • ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से शाम 3:30 बजे रवाना होकर रात 7:30 बजे देवघर पहुंचती थी।
  • वापसी में यह ट्रेन 03147 नंबर बनकर सुबह 11:30 बजे देवघर से चलकर दोपहर 2:50 बजे भागलपुर पहुंचती थी।
  • रूट में कुल आठ स्टेशन शामिल थे: टेकानी, धौनी, बाराहाट, मुरहरा, बांका, करझौसा, कटोरिया और चांदन।

सावन में फिर शुरू हो सकती है सेवा

प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने बताया कि, “फिलहाल इस ट्रेन को बंद किया गया है, लेकिन सावन के दौरान जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, तब इसे नियमित रूप से चलाने की योजना बनाई जा रही है।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने रेलवे से इस ट्रेन को फिर से बहाल करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह ट्रेन न केवल श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि रोजाना कामकाज के लिए सफर करने वालों के लिए भी बड़ी राहत थी।